Current Affairs 2023 In Hindi

Current affairs 2023 in hind

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

प्रतियोगी परीक्षा UPSSC, SSC, SSC GD, बैंकिंग / IBPS, PCS, रेलवे, NDA, RPSC, बीपीएससी, एमपीएससी, एमपीपीएससी, UP POLICE, Up Pet के लिए तैयारी करने वाले अभ्यार्थी भारत और दुनिया भर में लोकप्रिय Daily Affairs  के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

16 सितम्बर 2023

Add Your Heading Text Here

current affairs2023 in hindi

प्रश्न 1: 28 वाँ WORLD OZONE DAYकब मनाया जाता है?

उत्तर :  ओज़ोन परत के संरक्षण के लिये मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 16 सितंबर को विश्व ओज़ोन दिवस के रूप में मनाया जाता है ओज़ोन परत के संरक्षण के लिये मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष

प्रश्न 2  ”पलामुरु-रंगारेड्डी लिफ्ट सिंचाई योजना” आज किस राज्य सरकार द्वारा लॉन्च की गई है?

उत्तर : तेलंगाना सरकार। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) 16 सितंबर को पलामुरु-रंगारेड्डी लिफ्ट सिंचाई योजना (पीआरएलआईएस) के पहले चरण को शुरू करेंगे। वह नागरकर्नूल जिले में येल्लूर के पास परियोजना के नरलापुर पंप-हाउस के पहले पंप को चालू करेंगे। 145 मेगावाट की परिचालन क्षमता वाले नरलापुर पंप हाउस के मेगा पंप दो किलोमीटर दूर नरलापुर जलाशय में पानी पंप करेंगे। इससे दक्षिणी तेलंगाना को फायदा होगा।

 प्रश्न 3 – निपाह वायरस के इलाज के लिए भारत किस देश से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी खरीदेगा?

उत्तर : ऑस्ट्रेलिया।भारत निपाह वायरस संक्रमण के इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की 20 और खुराक खरीदेगा। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के DG राजीव बहल ने कहा कि हमें 2018 में ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की कुछ खुराकें मिलीं।

प्रश्न 5 – “यशोभूमि” नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) किस राज्य में बनाया गया है?

उत्तर : दिल्ली के द्वारका।प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को दिल्ली के द्वारका में नए बने ‘यशोभूमि’ कन्वेंशन सेंटर का उद्धाघटन करेंगे. इस कन्वेंशन सेंटर को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है. इसमें एक मेन ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया गया है जिसमें एक साथ करीब 6000 लोग बैठक सकते हैं. हाल फिलहाल में दिल्ली के प्रगति मैदान में बने ‘भारत मंडपम’ की चर्चा पूरी दुनिया में देखने को मिली है. जहां, जी20 की बैठक हुई थी. इसी तरह से दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) का निर्माण भी किया जा रहा है जिसे ‘यशोभूमि’ नाम दिया गया है

प्रश्न 5 – देश की पहली महिला पैरा कमांडो बनी?

उत्तर : हरियाणा की पायल छाबड़ा। कैथल जिले के कलायत निवासी पायल छाबड़ा ने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में डॉक्टर के रूप में काम करते हुए प्रशिक्षित पैरा परीक्षा पास की है और अब वे पैरा कमांडो बन गयी है।

IMPORTENT CURRENT AFFAIRS QUESTIONS ANSWER

प्रश्न- हाल ही में, निर्वाचन आयोग (EC) ने किसे अपने ए नेशनल आइकॉन के रूप में नियुक्त किया है? 

उत्तर– सचिन तेंदुलकर 2024 में मतदाताओं के बीच मतदान के लिए जागरूकता फैलाएंगे। सभा को संबोधित करते हुए तेंदुलकर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अपने मताधिकार का प्रयोग करना हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है। 

प्रश्न- कौन व्यक्ति हाल ही में, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) के नए अध्यक्ष बने है? 

उत्तर–न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। प्रकाश 11 अक्टूबर, 2021 से 30 मार्च, 2023 तक कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे। 

प्रश्न- हाल ही में, ‘श्रेथा थाविसिन’ किस एशियाई देश के नए प्रधानमंत्री बने है?

 उत्तर–थाईलैंड की फू थाई पार्टी के नेता “श्री श्रेथा थाविसिन (Srettha Thavisin)” को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया। 

प्रश्न- प्रतिवर्ष 20 अगस्त को पुरे भारत में ‘सद्भावना दिवस’ किनकी जयंती पर मनाया जाता है

 उत्तर–राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को भारत के बंबई में हुआ था। उनकी जन्म जयंती को हर साल ‘सद्भावना दिवस‘ और ‘अक्षय ऊर्जा दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है

प्रश्न- हाल ही में, किसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्थापित पहला ‘उद्योग रत्न पुरस्कार’ दिया गया है?

उत्तर–रतन टाटा

प्रश्न- प्रतिवर्ष दुनियाभर में ‘विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है? उत्तर–21 अगस्त को

प्रश्न- किस फुटबॉल टीम ने FIFA Women’s World Cup 2023 का खिताब जीता है?

उत्तर–स्पेनने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीत लिया है. प्रश्न- हाल ही में, किसे ‘मुरली रामकृष्णन’ के स्थान पर साउथ इंडियन बैंक के नए MD & CEO के रूप में नियुक्त किया गया है उत्तर–पीआर शेषाद्रि

प्रश्न- प्रतिवर्ष दुनियाभर में ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day)’ किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर–19 अगस्त को

प्रश्न- हाल ही में, किस देश से सम्बन्धित खिलाड़ी ‘वहाब रियाज’ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है?

उत्तर– पाकिस्तान

प्रश्न- प्रतिवर्ष दुनियाभर में ‘विश्व मानवतावादी दिवस (World Humanitarian Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है? उत्तर–19 अगस्त को

प्रश्न- किस महिला क्रिकेटर को जुलाई – 2023 के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है?

उत्तर–एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया) प्रश्न- किस पुरुष क्रिकेटर को जुलाई – 2023 के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है?

उत्तर–क्रिस वोक्स (इंग्लैंड)

प्रश्न-हाल ही में, कौन मुफ्त IVF ट्रीटमेंट देने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

उत्तर–गोवा

प्रश्न- हाल ही में, किस देश से सम्बन्धित क्रिकेटर ‘स्टीवन फिन’ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है? उत्तर–इंग्लैंड

 प्रश्न- हाल ही में, ‘शत्रुजीत सिंह कपूर’ किस राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) बने है?

उत्तर–हरियाणा

प्रश्न- 15 अगस्त 2023 को पुरे भारत में कौनसा स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया गया है?

उत्तर-– 77वां 

प्रश्न- कौन व्यक्ति हाल ही में, मिनी आईपे के स्थान पर LIC के नए प्रबंध निदेशक बने है?

उत्तर–आर दुरईस्वामी

प्रश्न- हाल ही में, किस हॉकी टीम ने Men’s Asian Champions Trophy 2023 का खिताब जीता है?

उत्तर– भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल मैच में मलेशिया को 4-3 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार ख़िताब अपने नाम किया।

प्रश्न- किस जीव के बारें में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 12 अगस्त को प्रतिवर्ष दुनियाभर में एक दिवस मनाया जाता है? उत्तर--हाथी की सुरक्षा, उनके निवासस्थलों की संरक्षण

प्रश्न- प्रतिवर्ष दुनियाभर में ‘अंतराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है? उत्तर–12 अगस्त को 

प्रश्न- हाल ही में, कौन ‘इकोफ्रेंडली डेबिट कार्ड’ लॉन्च करने वाला भारत का पहला बैंक बना है? उत्तर–एयरटेल पेमेंट्स बैंक

प्रश्न- प्रतिवर्ष ‘विश्व जैव ईंधन दिवस (World Biofuel Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है? उत्तर– 10 अगस्त को

प्रश्न- कौन व्यक्ति हाल ही में, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के नए अध्यक्ष बने है? संजय कुमार अग्रवाल

उत्तर– संजय कुमार अग्रवाल प्रश्न- 08 अगस्त 2023 को पुरे भारत में भारत छोड़ो आन्दोलन (Quit India Movement) की कौनसी वर्षगांठ मनाई गई है?

उत्तर–81वीं

प्रश्न- हाल ही में, कौन भारतीय मूल के व्यक्ति अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के नए CFO बने है? उत्तर–वैभव तनेजा

प्रश्न-07 अगस्त 2023 को पुरे भारत में कौनसा “राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day)” मनाया गया है?

उत्तर– नौवा

प्रश्न- 07 अगस्त 2023 को भारतभर में कौनसा “राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस (National Javelin Throw Day)” मनाया गया है? उत्तर–एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) द्वारा 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस (National Javelin Day) मनाया गया। 7 अगस्त, 2022 को दूसरा ‘भाला फेंक दिवस’ मनाया गया। टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है।

प्रश्न- हाल ही में, ‘हुन मैनेट’ को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है? उत्तर–कंबोडिया

प्रश्न- कौन व्यक्ति हाल ही में, Qualcomm India के नए अध्यक्ष बने है?

उत्तर–सावी सोइन

प्रश्न- हाल ही में, किस खेल से सम्बन्धित भारतीय खिलाड़ी ‘मनोज तिवारी’ ने खेल से सन्यास लेने का ऐलान किया है?

उत्तर–क्रिकेट

प्रश्न- हाल ही में, केंद्र सरकार द्वारा बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कौनसा एप्प लांच किया गया है?

उत्तर--ULLAS केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक नया नारा दिया (जन जन साक्षर) जिसके बाद उन्होंने उल्लास मोबाइल ऐप लॉन्च किया।बुनियादी साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु

प्रश्न- हाल ही में, किस देश से सम्बन्धित खिलाड़ी ‘स्टुअर्ट ब्रॉड’ ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है?

उत्तर– इंग्लैंड

प्रश्न-हाल ही में, किसे वर्ष 2023 का लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है

उत्तर–नरेन्द्र मोदी

FAQS

Leave a comment