1950 से 2023 तक President of India list शामिल की है। द्रौपदी मुर्मू भारत की नई15वीं राष्ट्रपति हैं।

president of india list
President Of India List photo

The President of India(Article52-62)|भारत के राष्ट्रपति (अनुच्छेद 52-62)

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 52 में कहा गया है कि भारत का एक राष्ट्रपति होगा।

अनुच्छेद 53संघ की कार्यकारी शक्ति भारतीय राष्ट्रपति (The President of India ) में निहित है। जिसका प्रयोग वह प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार करेगा।

अनु़च्छेद – 54 राष्ट्रपति का निर्वाचक मण्डल इसमें संसद और विधानसंभाओं के निर्वाचित सदस्य भाग लेते है।Presidentका चयन एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य एवं राज्यों की विधान सभाओं एवं साथ ही राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली क्षेत्र तथा संघ शासित क्षेत्र, पुदुचेरी के निर्वाचित सदस्य सम्मिलित होते हैं।

अनुच्छेद 56: राष्ट्रपति के पद का कार्यकाल।

अनु़च्छेद56अपने पद ग्रहण करने की तिथि से 5 (पाँच) वर्ष की अवधि के लिए पद धारण करता है। तथापि, अपनी पदावधि के अवसान के पश्चात् भी वह अपने पद पर तब तक बना रहता है, जब तक उसका उत्तराधिकारी उसका पद ग्रहण नहीं कर लेता है।

अनुच्छेद 57: पुनर्निर्वाचन हेतु पात्रता।

राष्ट्रपतीय और उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन अधिनियम, 1952 की धारा 4 की उप-धारा (3) के उपबंधों के अधीन, निर्गामी राष्ट्रपति की पदावधि के अवसान से पहले, साठ दिन की अवधि में किसी दिन आयोग द्वारा निर्वाचन आयोजित किए जाने की अधिसूचना जारी की जा सकती है। निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार नियत किया जाएगा कि निर्गामी राष्ट्रपति की पदावधि समाप्ति के अगले ही दिन निर्वाचित राष्ट्रपति पद ग्रहण करने में सक्षम हों।

अनुच्छेद 324 के अधीन राष्ट्रपति के पद का निर्वाचन कराने का अधिकार भारत निर्वाचन आयोग में निहित है।

अनुच्छेद 55 (3) के अनुसार, राष्ट्रपतीय निर्वाचन एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुरूप किया जाएगा और ऐसे निर्वाचन में गोपनीय मतपत्रों द्वारा मतदान किया जाएगा।

presidential election|राष्ट्रपति चुनाव

अनुच्‍छेद 58 के अंतर्गत एक अभ्यर्थी को राष्ट्रपति के पद का निर्वाचन लड़ने के लिए निम्नलिखित आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए :-

भारत का नागरिक होना चाहिए।

पैंतीस (35) वर्ष की आयु पूर्ण होनी चाहिए।

लोक सभा का सदस्य होने के लिए अर्हित होना चाहिए।

भारत सरकार या किसी भी राज्य सरकार के अधीन या किसी भी स्थानीय या अन्य प्राधिकरण के अधीन, उक्त किसी भी सरकार के नियंत्रणाधीन किसी भी लाभ का पदधारी नहीं होना चाहिए। तथापि, राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति का पदधारी या किसी भी राज्य के राज्यपाल का पदधारी या केन्द्र या राज्य मंत्री का पदधारी अभ्यर्थी हो सकता है, एवं निर्वाचन लड़ने का पात्र होगा।

presidential impeachment|राष्ट्रपति महाभियोग

अनुच्छेद 61 के अनुसार, राष्ट्रपति को उसके कार्यकाल की समाप्ति से पहले केवल ‘संविधान के उल्लंघन (Violation Of The Constitution) के आधार पर पद से हटाया जा सकता है।राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया (Impeachment Process) संसद के किसी भी सदन में शुरू की जा सकती है।राष्ट्रपति के विरुद्ध प्रस्ताव पर सदन के कम-से-कम एक-चौथाई सदस्यों के हस्ताक्षर होना आवश्यक है।राष्ट्रपति पर महाभियोग का प्रस्ताव मूल सदन (Originating House) में विशेष बहुमत (दो-तिहाई) द्वारा पारित किया जाना चाहिये।भारत में राष्ट्रपति राज्य का प्रमुख होता है लेकिन कार्यकारी शक्तियों का प्रयोग नहीं करता है। समस्त कार्यकारी कार्यवाही भारत के राष्ट्रपति के नाम पर की जाती है। किसी भी विदेशी देश के साथ हस्ताक्षरित सभी समझौता ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति के नाम पर होते हैं।

List In President

भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजंद्र प्रसाद थे जबकि भारत के वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं। श्री राम नाथ कोविन्द का कार्यकाल पूरा होने के बाद 21 जुलाई 2022 को उन्हें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। Read more

नाम (जीवनकाल)कार्यकालविशिष्ट तथ्य
1.डॉ. राजेंद्र प्रसाद (1884-1963)26 जनवरी,1950-13 मई, 1962संविधान सभा के अध्यक्ष
2डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888-1975)13 मई 1962-13 मई, 1967प्रथम उपाध्यक्ष
3डॉ।ज़ाकिर हुसैन (1897-1969)13 मई,1967-3 मई, 1969कार्यालय में मृत्यु
वराहगिरि वेंकटगिरी(1884-1980)कार्यवाहक3 मई,1969-20 जुलाई, 1969उप राष्ट्रपति
मुहम्मद हिदायतुल्ला (1905-1992)कार्यवाहक20 जुलाई,1969-24अगस्त,1969मुख्य न्यायाधीश
4-वराहगिरि वेंकटगिरी(1884-1980)24 अगस्त,1969-24अगस्त,1974स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीते
5.फखरुद्दीन अली अहमद (1905-1977)24 अगस्त,1974-11 फरवरी,1977केंद्रीय मंत्री
बी.डी.जत्ती (1913-2002)कार्यवाहक11फ़रवरी,1977-25 जुलाई,1977उप राष्ट्रपति
6.नीलम संजीवन रेड्डी (1913-1996)25 जुलाई,1977-25 जुलाई,1982निर्विरोध निर्वाचित,1969में हारकर
7.ज्ञानी जैल सिंह (1916-1994)25जुलाई,1982-25 जुलाई,1987प्रथम सिख राष्ट्रपति
8.के आर वेंकट रमन(1910)25जुलाई,1987-25जुलाई,1992उप राष्ट्रपति
9.शंकरदयाल शर्मा(1918-1999)25जुलाई,1992-25जुलाई,1997उप राष्ट्रपति
10.क आर.नारायणन(1920-2005)25जुलाई,1997-25जुलाई,2002उपराष्ट्रपति (4 प्रधानमंत्रियों के साथ कार्यरत)
11.डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम
(1931-2015)
25जुलाई,2002-
25जुलाई, 2007
प्रथम वैज्ञानिक राष्ट्रपति
12.प्रतिभा पाटिल (1934)25जुलाई,2007-25जुलाई,2012पहली महिला राष्ट्रपति
13.प्रणब मुखर्जी
(1935-2020)
25जुलाई,2012 से 25
जुलाई,2017
प्रथम बंगाली राष्ट्रपति
14.रामनाथ कोविन्द (1945)25जुलाई,2017से 25जुलाई2022उत्तर प्रदेश मूल के प्रथम राष्ट्रपति
द्रौपदी मुर्मू (1958 -)25जुलाईअब 2022 सेतकप्रथमआदिवासी मूल के प्रथम राष्ट्रपति

President of India List from 1947 to 2020

1.डॉ. राजेंद्र प्रसाद2.डॉ. सर्वपल्ली 2.राधाकृष्णन3.ज़ाकिर हुसैन 4.वराहगिरि वेंकटगिरी 5.फखरुद्दीन अली अहमद more list proved in Testbook Exam.com

first President of India List from 1947 to 2015

Rajander prasad

डॉ. राजेंद्र प्रसाद (भारत के पहले राष्ट्रपति) दो कार्यकाल तक पद संभालने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं।2.5 लाख पेंशन, 8 कमरे वाला घर और सिक्योरिटी… रिटायरमेंट के बाद पूर्व राष्ट्रपति को आजीवन मिलती हैं

15th president of india

15th president Droupadi Murmu

एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को 21 जुलाई 2022 को भारत के नए राष्ट्रपति के रूप में घोषित किया गया है।

15th President of India Salary Per Month

भारत के राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख/माह (कर-मुक्त) होता है। इसके अलावा भारत के राष्ट्रपति को कई भत्ते भी मिलते हैं।भारत के राष्ट्रपति को पेंशन के रूप में रु

Leave a comment